.

how to add fb like box


How To Add Facebook Like Box to Blogger Blog in Hindi ?
Hindi Me Blogger Blog Me Facebook Like Box Kaise Add Karen ?


Hi Friends, अगर आप अपने Blogger Blog में Facebook Like Box Add करना चाहते हैं, पर English की जटिलता और अन्य कारणों से ऐसा नहीं कर पाते हैं तो ये पोस्ट आपके लिए है.

मैं अपने इस पोस्ट में आपको बताऊंगा कि आप कैसे अपने Blogger Blog में Facebook Like Box Add कर सकते हैं वो भी काफी आसानी से :)

अगर आप एक Blogger हैं तो आप Social Media को अनदेखा नहीं कर सकते हैं जिसका जिक्र मैंने अपने इस पोस्ट "Blog या Website बनाने के बाद सबसे पहले क्या करना चाहिए ?" में किया है.

इन्ही सब में एक और सबसे महत्वपूर्ण है आपके Blogger Blog के लिए Facebook Like Box जिसे Add करने से आपका Facebook Page आपके Blogger Blog में दिखने लगता है.

इसमें उस Facebook Page की लगभग सारी जानकारी रहती है और साथ में वही से आपके ब्लॉग के पाठक आपके Facebook Page को Like कर पाते हैं.

आप निचे के Figure में देख सकते हैं कि ये कैसा दीखता है :)


Facebook Like Box
Facebook Like Box अपने Blogger Blog में Add करने से आपके ब्लॉग के पाठको के लिए आपके Facebook Page को Like करना काफी आसान होता है और इस प्रकार आपके विश्वशनीय पाठको में भी वृद्धि होती है.

तो आइये जानते हैं Step By Step कि आप कैसे अपने Blogger Blog में Facebook Like Box को Add कर सकते हैं.

How To Add Facebook Like Box to Blogger Blog in Hindi ?
Hindi Me Blogger Blog Me Facebook Like Box Kaise Add Karen ?

STEP 1. > सबसे पहले अपने Blogger Blog में Log In करें तथा इसके Dashboard से Layout Tab में जाएँ.


Layout
STEP 2. > अब आप जहाँ Facebook Like Box रखना चाहते हैं वहां पर स्थित 'Add a Gadget' पर क्लिक करें.

STEP 3. > इसके लिए बेहतरीन जगह Sidebar होती है अतः आप वही 'Add a Gadget' पर क्लिक करें.


Add A Gadget in Sidebar
STEP 4. > अब एक नए Pop-Up में आपके पास निचे के Figure जैसा Option दिखाई देगा जिसमे HTML/JavaScript पर क्लिक करें.


HTML/JavaScript Box
STEP 5. > पुनः एक नए Pop-Up में एक खाली Box के जैसा खुलेगा अब इसके Title में "Like Us On Facebook" या फिर कोई अन्य चीज जो आप वहां पर लिखना चाहते हैं लिख दें.


Like Us on Facebook
STEP 6. > अब निचे दिए गए 'HTML Code' को Copy करें तथा वहाँ पर स्थित दुसरे Box 'Content' में इसे Paste कर दें. ध्यान रहे यहाँ पर आपने हमारे Facebook Page के URL के बदले अपने Facebook Page के URL से बदल दिया है.

Note : अपने Facebook Page का URL जानने के लिए अपने Facebook Page को Browser में खोलें तथा वहां पर Address Bar जो URL होता है उसे Copy कर लें. यही आपका Facebook Page का URL होता है.


Paste The Above CODE
STEP 7. > यहाँ पर आप width को अपनी इच्छानुसार बढ़ा या घटा सकते हैं ताकि ये आपके ब्लॉग के Sidebar में बिलकुल Fit बैठे :)

STEP 8. > अब Save पर क्लिक कर दें जिसके बाद ये Pop-Up अपने आप बंद हो जायेगा. अब आप इसे Drag (खिंच) कर के ऊपर या निचे कही भी ले जा सकते हैं जो जगह अच्छी लगे वहां पर ले जाकर ऊपर के दायें कोने में स्थित 'Save Arrangement' पर क्लिक कर दें.

तो ये थी आपके अपने Blogger Blog में Facebook Like Box को Add करने की आसान सी Hindi Tricks. मुझे पूर्ण आशा है कि आपको पसंद आई होगी.
Labels:

Post a Comment

Popular Posts

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Design & SEO by TechNetSurf. Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget